डलमऊ रायबरेली-
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आगामी 3 सितंबर को होने वाले दौरे को लेकर नगर पंचायत
कार्यालय डलमऊ में नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी ने सभी कर्मचारियों के साथ बैठक की जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के डलमऊ आगमन पर संपूर्ण नगर एवं गंगा घाटों की साफ सफाई को लेकर चर्चा की गई एवं सफाई कर्मियों को गंगा घाटों एवं नगर क्षेत्र को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रजेश दत्त गौड़ द्वारा निर्देशित किया गया बैठक के पश्चात अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रजेशदत्त गौड़ द्वारा गंगा घाटों का निरीक्षण किया गया घाटों पर फैली गंदगी को देखकर अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव एवं नगर पंचायत अध्यक्ष सफाई नायक आशीष श्रीवास्तव को फटकार लगाते हुए तत्काल घाटों की सफाई कराने का निर्देश दिया और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि नगर पंचायत क्षेत्र एवं घाटों पर गंदगी दिखाई पड़ी तो संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी कार्यालय में बैठक के दौरान अनुपस्थित रहे कर्मचारियों के विरुद्ध लिपिक सोहराब अली को निर्देशित करते हुए 1 दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया बैठक में सोहराब अली लिपिक आशीष श्रीवास्तव सफाई नायक सुधीर सुशील गुप्ता सतीश जायसवाल एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।