CRS(SITAPUR)। उत्तरप्रदेश के ज़िला सीतापुर में एक विशालकाय अजगर ने सियार को अपना निवाला बना लिया। खेत में काम कर रहे शख्स ने जब यह नज़ारा देखा तो उसके होश उड़ गए और देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठा होने लगी। भीड़ इकट्ठा होते देख अजगर ने सियार को उगल दिया।
पूरा मामला पिसावा थाना क्षेत्र के लोहारखेड़ा गांव का है। जहां किसान सर्वेश अपने खेत की सिंचाई करने लिए पाइप डाल रहे थे। तभी अचानक उन्होंने एक अजगर को सियार का शिकार करते देख लिया। इसके बाद देखते ही देखते खेत मे अजगर होने की सूचना पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए है और काफ़ी भीड़ इकट्ठा हो गयी। इसी के बाद अजगर ने निगले हुए सियार को उगल दिया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना मिश्रिख रेंज के वन क्षेत्राधिकारी को दी। मौके पर पहुंचे वन कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से विशालकाय अजगर को पकड़ लिया। वन क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया पकड़ा गया अजगर 60 किलो का है। इसे सीतापुर में इलसिया के पास एक नाले में छोड़ दिया गया है।
UP HEAD