राष्ट्रीय जन उधोग व्यापार संगठन ने जर्जर विद्युत लाइनों को शीघ्र बदलवाने को दिया ज्ञापन!
CRS न्यूज़ एजेंसी से अनुराग अग्रवाल की रिपोर्ट!
शाहजहाँपुर के मीरानपुर कटरा मे जर्जर विद्युत लाइनों को बदलवाने के लिए राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने आज अधिशासी अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन दिया! राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष पारस गुप्ता ने अधिशासी अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देते हुए बताया की भीषण गर्मी के चलते कटरा नगर वासियों को निर्बाध बिजली की आवश्यकता है परंतु बरसो पुरानी बिजली की लाइनें पड़ी होने से नगर की जर्जर लाइनों में लगातार फाल्ट होते रहते हैं और नगर वासियों को पूरी रात भीषण गर्मी में जागकर गुजारनी पड़ रही है!
उन्होने ज्ञापन यह भी कहा, बहुत बार सूचना देने के बावजूद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं! अति शीघ्र नगर की जर्जर विद्युत लाइनों को बदल वाया जाए।व साथ नगर को हो रही विद्युत कटौती से मुक्त कर निर्बाध बिजली आपूर्ति शासन की मंशा के अनुरूप प्रदान की जाए! ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से पारस गुप्ता फरीद अंसारी सुरेश अग्रवाल दीपक वर्मा प्रवीण वर्मा सचिन गुप्ता मोहन गुप्ता अभिषेक आनंद आदि शामिल रहे!