गदागंज रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली गदागंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव में अचानक गोली मारने की सूचना लोगो को लगी और आग की तरह फैल गई हलांकि गोली मारने का मुख्य कारण बताया जा रहा है बिमारी जानकारी गदागंज थाना क्षेत्र के मुतवल्ली पुर राना साहब संतोष कुमार पुत्र सतनारायण साहू उम्र लगभग 40 वर्ष काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और अपनी बिमारी से तंग आकर
घर के अन्दर तकरीबन सुबह 9 बजे के आस पास अपने आप को गोली मार ली और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली गोली मारने की सूचना पर गांव में अफरा तफरी मच गई वहीं मौके पर पहुंचे गदागंज थाना इंचार्ज अरविंद मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पे पहुंच व फारेसिक टीम भी मौके पर आकर घटना कि छानबीन करके शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है मृतक पूर्व प्रधान लाला साहू का भाई है।
वहीं अचानक हुई इस घटना से सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक की पत्नी संतोष कुमारी व बेटा और बेटी सभी के आंसू नहीं थम रहें हैं ।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT