गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मासूम बच्ची गदागंज पावर हाउस की 11 हजार केवी बिजली की करेंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई महक उम्र लगभ 9 वर्ष क़रीब 2 बजे वह कोचिंग पढ़ने के लिए कुरौली बुधकर में गुरुजी विद्यालय के बगल में विनीत शुक्ला के पास कोचिंग पढ़ती थी स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक द्वारा बच्चों को कमरे की चाभी दे दी जाती है और बच्चे पहले से आकर कोचिंग शिक्षक का इंतजार किया करते हैं वहीं बच्चो द्वारा बताया गया कि महक छत पर चढ़ी हुई थी मकान के बगल से 11 हजार केवी बिजली की लाइन गई हुई है जैसे ही मासूम बच्ची उसके पास पहुंची तभी एका एक करेंट की चपेट में आ गई जिससे वह बुरी तरह झुलस गई मासूम 9 वर्षीय बालिका महक कक्षा 2 की छात्रा है जो अपने ननिहाल में अपने नाना राजाराम कुरौली बुधकर के यहां रहतीं थी और गुरु जी विद्यालय कुरौली बुधकर में पढ़ती है परिजनों ने झुलसी हुई मासूम बच्ची को लेकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीन शाह गौरा ले गए वहां डाक्टरों द्वारा हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT