निकाय उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न!
CRS पुवायाँ/शाहजहाँपुर-बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से निकाय उन्मुखीकरण कार्यशाला स्थानीय ब्लॉक सभागार में सम्पन्न हुई! कार्यशाला का उद्घाटन चेतराम माननीय विधायक पुवायाँ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया! कार्यशाला में ब्लॉक पुवायाँ के ग्राम प्रधान , स्थानीय निकाय के सदस्य एवं सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे!
खंड शिक्षा अधिकारी मृत्युंजय यादव ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि,” पंचायतों के माध्यम से बेसिक शिक्षा के हर पक्ष का सुदृढ़ीकरण किया जाना शासन और सरकार की प्राथमिकता है! उन्होंने कहा कि कायाकल्प में जो पैरामीटर पूर्ण नही है उन्हें सत्र के अंत तक पूरा किया जाना है! विधायक चेतराम ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि समाज के अंतिम आदमी को वही शिक्षा मिले जो आर्थिक रूप से सक्षम वर्ग को हासिल है! उन्होंने कहा कि पंचायत एवं बेसिक विभाग सरकार की मंशा के अनुसार स्कूलों को बेहतर बनाएं!
एस आर० जी० अश्वनी कुमार अवस्थी ने कायाकल्प पर सत्र का संचालन करते हुए जनपद के अच्छे स्कूलों के समान स्कूल बनाने का आवाह्न किया! कार्यशाला में उन बच्चों को जिन्होंने निपुण लक्ष्य हासिल कर लिए उन्हें विधायक चेतराम द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गए! राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका पल्लवी वर्मा को विधायक चेतराम ने सम्मानित किया!
कार्यशाला में शंभू सिंह,देवेंद्र अवस्थी,विनोद वर्मा, सोनू बाजपेयी, ओमेंद्र सिंह, दंगल सिंह, विपिन शुक्ला पुनीत शर्मा, विनोद सिंह, अजय पांडे, राकेश रोशन,अम्बुज गुप्ता, राजीव कुमार गुप्ता ,छोटे लाल,प्रेमचंद्र वर्मा, रामवीर, रश्मि, दक्षिता, आकृति, गौरव, सौम्या, प्रेरणा, रिया, रमेश तिवारी, दिनेश आदि उपस्थित रहे! कार्यशाला का संचालन अमिता शुक्ला तथा गौरव त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया!