उ0प्र0 सरकार के निर्देश पर ब्लाक संसाधन केंद्र ऊंचाहार में ग्राम प्रधान/जन प्रतिनिधियों तथा प्रधानाध्यापकों की ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी और उन्मुखीकरण की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उपजिलाधिकारी ऊंचाहार आशीष कुमार मिश्र ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी सत्यजीत सिंह,एडीयो कोआपरेटिव रमेश कुमार, कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी, उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समर बहादुर सिंह,एआर पी रवि प्रकाश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र पाण्डेय, अश्विनी कुमार शुक्ल,सीमा कुमारी,अतीश कुमार, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, दिनेश कुमार सिंह, राकेश जायसवाल,वेद यादव,हरि शरण मौर्या,सक्तेश वर्मा,आशा मौर्या तथा विकास खण्ड के सभी विद्यालय प्रभारीयों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को फोल्डर , नोटपैड,पेन दिए गए।
धनराज यादव, नरेन्द्र यादव, राजेश बहादुर सिंह, गंगा विष्णु यादव व अन्य स्थानीय जन प्रतिनिधियों/ प्राधिकारियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
डायट मेंटर सन्तोष कुमार यादव ने सभी प्रधानों से अनुरोध किया कि आप अपने ग्राम सभा के विद्यालयों को स्वच्छ- सुन्दर तथा भौतिक संसाधनों से पूर्ण बनाएं। आपके ऐसे कार्यों से सभी बच्चे लाभान्वित होंगे।सभी बच्चे आपकाजीवन भर यशगान करेंगे।
उक्त कार्यक्रम में प्रधानों को शैक्षिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए
TLM मेला का आयोजन किया गया।TLM मेला का आयोजन निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत प्र0अ0 आशा मौर्य के निर्देशन में किया गया। उपजिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्र ने उक्त मेले में सभी का उत्साह वर्धन किया।भाषा और गणित के विभिन्न प्रक्रियाओं को TLM के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। अमित मौर्या,रूबी सिंह,रीमा कुमारी, महेश कुमार, अंजू यादव,रीना रावत, राकेश वर्मा,विजय पाण्डेय,प्रीती,सुमन यादव ने स्टाल लगाकर TLM का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का संचालन आदर्श शिक्षक उमेश चन्द्र ने किया। कार्यालय सहायक प्रांकुर सैनी ने उक्त कार्यक्रम में सहयोग किया ।माननीय मुख्यमंत्री ने 1 अगस्त को कायाकल्प में श्रेष्ठ कार्य करने वाले प्रधानों को सम्मानित किया था।
खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने सभी प्रधानाध्यापकों को अपने सम्मानित ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ,ग्राम सभा के सभी बच्चों का आयुसंगत कक्षा में मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत नामांकन करते हुए । निश्चित समयावधि में निपुण लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे तथा DBT से प्राप्त धनराशि से ड्रेस,जूता,मोज़ा,स्वेटर,बैग,कापी व लेखन सामग्री अवश्य क्रय करवाए।हम सभी को अपने विद्यालयों को स्वच्छ- सुन्दर ,बाल मैत्रिक और निपुण बनाने का प्रयास करना है ।
कार्यक्रम में जलपान व भोजन की समुचित व्यवस्था थी।