तिलहर के पीरगैब तालाब में निकला शव, राजीब के रूप में हुई पहचान!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-प्राचीन पीरगैब तालाब में शव निकलने से नगर में सनसनी फैल गई! सूचना पर पहुंची पुलिस ने विशेष टीम की मदद से शव को बाहर निकलवाया! पोस्ट मार्टम भेजने की कार्यवाही के बीच राजीब(33)के रूप में पहचान होना बताया गया!
सूत्रो की माने तो प्रसिद्ध तालाब पीर गैब की घनी घास में फंसा शव देख कर देख कर पुलिस को सूचित किया गया! मौके पर पहंची पुलिस ने घास में उभरा शव देख उसे निकालने के लिए नगर पालिका की विशेष टीम को बुलवाया और फिर शव को बाहर निकलवाया गया! शव का हाल देख उसकी मृत्यु कई दिन पूर्व होने का अनुमान लगाया जाता रहा और उसकी पहचान होना भी काफी मुश्किल लगने लगा!
कोतवाल बीरेन्द्र सिंह ने बताया कि उसकी शर्ट देख कर पहचान कराई गई है! राजीब गगंवार (33) पुत्र कालीचरन गंगवार निवासी मोहल्ला निजामगंज के रूप में उसकी पहचान हुई है! इसके सम्बन्ध में एक गुमशुदी थाने पर 17 सितम्वर को आई थी! फिलहाल शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जारहा है!
खबर लिखे जाने तक शव को पोस्ट मार्टम भेजने की कार्यवाही में पुलिस लगी है और अभी! परिवार की अगली सूचना पर कार्यवाही को आगे बढ़ाया जा सकता है! राजीब का परिवार मौके पर पहुंच गया जिसका रो रोकर बुरा हाल देखने को मिला! 15सितम्वर को घर से निकले राजीब को परिवार ने काफी तलाश किया परन्तु जब कहीं पता नही लग सका तब 17 सितम्वर को उसकी गुमशुदी की तहरीर स्थानीय कोतवाली पुलिस को दी! पुलिस की एक टीम भी उस खोजने मे लगी थी!