सामाजिक कार्यालय का हुआ उदघाटन दलितों शोषितों की आवाज बनेगें देशराज पासी
संवाददाता/शहर
रायबरेली/ बहुजन समाज के बुद्धिजीवियों द्वारा रायबरेली के टेकारी कोठी में सामाजिक कार्यालय का उदघाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ सर्जन डाॅ जितेन्द्र कुमार सरोज ने किया साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कल्याण मंच के अध्यक्ष अनोद कुमार रावत भारशिव ऐतिहासिक सांस्कृतिक श्री संस्थान के अध्यक्ष डाॅ यशवन्त सिंह उपस्तिथ रहे मुख्य अथिति डॉ जितेन्द्र कुमार सरोज अपने संबोधन में कहा हमारे समाज मे तमाम कुरीतियों का बोलबाला रहा जिससे हमारे सामज के लोग भ्रमित हो गये मेरा मानना है कि शिक्षा केवल नाम के लिए न करे शिक्षा उच्च शिखर तय करने के लिए करे सामान्य शिक्षा ग्रहण कर टेक्निकल कार्य से जुड़े जिससे हमारे समाज के बच्चे भ्रमित ना हो अपने रोजगार को मजबूती से कर सकें क्योंकि वर्तमान सरकार में रोजगार की मारा मारी हो रही है सरकारी नौकरी में जाने के लिए मेहनत करने की जरूरत है साथ साथ अपने शिक्षण के साथ टेक्नोलोजी से जुड़े जिससे नौकरी न मिलने पर अपना व्यापार,बिजनेस स्थापित कर सके शिक्षा महंगी होती जा रही है ऐसे में हमे अपने स्कूल कॉलेज खोलने होंगे हर जागरूक इंसान को समय मिलने पर अपने पास पड़ोस के बच्चो को शिक्षित करने का बीड़ा उठाना ही होगा धर्म के बारे में उन्होंने बताया की धार्मिक उन्माद से बचे जो धर्म तार्किक हो वैज्ञानिक हो आपके दैनिक जीवन में कुछ देता हो उसे अपनाए पाखंडवाद से दूर रहे
जातिय संगठन से दूर रहे जातीय संगठन ही आज हमे सत्ता से दूर रखे हुए है बाबा साहेब के संविधान में भी 50% आरक्षित लोगो की बात की गई है जातीय आरक्षण आबादी के हिसाब से उसमे देर दिया गया है लेकिन आरक्षित वर्ग के लोग जाति पर गर्व करने लगे यह गलत है इसी जातीय अहंकारिता का नतीजा है की आज की बहुजन समाज के उद्देश्य के लिए बनी पार्टियां सत्ता से दूर है हम आरक्षित वर्ग से आते है हमे एकजुट रहना होगा तभी बराबरी की लड़ाई आप लड़ सकते है तब अन्याय जरूर बंद हो जायेगा जो आज अत्याचार बहुजन पर हो रहे है
राष्ट्रीय कल्याण मंच के अध्यक्ष अनोद कुमार रावत ने शिक्षा पर जौर दिया कहा हमारे समाज के लोग शिक्षा की और ध्यान नही दे रहे है उन्होंने अपने समाज के उच्च पदों में विराजमान महानुभावों से अपील की कहा शिक्षण संस्थान खोले जिससे उच्च शिक्षा दलितों शोषितों पिछड़ों के बच्चे उच्च शिखर तय पहुंच सके इस अवसर पर शहर के तमाम बुद्धिजीवियों का जमावड़ा लगा हुए था वरिष्ठ पत्रकार सत्येश गौतम, राजेश कुरील (विश्व बुद्ध समिति) वीसी गौतम (अंबेडकर समिति), पिंटू पासवान (भीम आर्मी) प्रियंका रावत ,इंजि शिवशंकर यादव, शूरवीर योद्धा वीरू पासी,हनोमान अम्बेडकर,सर्वेश रावत , सूरज पासी, मोहित पासी,मनोज रावत अनुज कुमार रावत,गौतम पासी सुभाष पासी, रवि कुमार ,संजय अग्रवाल ,आदि सम्मानित महानुभाव रहे मौजूद आए हूये अतिथियों का देशराज पासी ने सभी का आभार व्यक्ति किया और भविष्य में शोषित वर्ग के लड़ाई के लिए एकजुट होने की बात कही