सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित कर धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला आरोपी गिरफ्तार
कल दिनाँक 27 सितम्बर 2022 को गुलाबचन्द्र पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम दाउदपुर त्रिपुला थाना कोतवाली नगर रायबरेली द्वारा सोशल साइट्स (व्हाटसप व इन्सट्राग्राम) पर नवरात्रि पर्व के अवसर पर आपत्तिजनक एवं धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली पोस्ट प्रसारित की गयी जिसका त्वरित संज्ञान मीडिया सेल द्वारा लिया गया और आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति का पूरा विवरण ज्ञात कर थाना कोतवाली नगर को सूचित किया गया । इस सम्बंध में थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या-693/2022 धारा-295ए भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी गुलाबचन्द्र उपरोक्त को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
मीडिया सेल रायबरेली द्वारा 247 सोशल मीडिया व अन्य मीडिया प्लेटफार्म पर सतत सतर्क दृष्टि रखी जा रही है यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा सद्भावनापूर्ण महौल को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर बिगाड़ने का प्रयास किया जायेगा तो ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध रायबरेली पुलिस द्वारा कठोरतम् विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।*
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
गुलाबचन्द्र पुत्र श्यामलाल निवासी दाउदपुर त्रिपुला थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-उप-निरीक्षक श्री राजबहादुर सिंह थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।
2-आरक्षी श्री अमित कुमार राठौर थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।
3-आरक्षी श्री बृजेश यादव थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।