लालगंज रायबरेली क्षेत्र के लोगों को विश्व स्तरीय इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के लिए महानगरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे अब कस्बे के मेन रोड स्थित साहू एजेंसी में सभी ब्रांडेड कंपनियों के उत्पाद एक ही छत के नीचे मिल सकेंगे शोरूम का शुभारंभ नवरात्र के पावन अवसर पर
किया गया इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल भदोरिया ने कहा कि लालगंज कस्बे में अपनी तरफ का यह पहला बड़ा शोरूम है जिसमें एसी फ्रिज वाशिंग मशीन समेत सभी कंपनियों के उपकरण बेहद किफायती दरों पर उपलब्ध है इस शोरूम के खोलने के बाद नगर व क्षेत्र के लोगों को अपनी पसंद के उत्पाद लेने के लिए भटकना
नहीं पड़ेगा शोरूम के स्वामी आकाश साहू ने बताया कि यहां से लिए गए सामान की कंपनी स्तर की जिम्मेदारी स्वयं की होगी जिससे प्रोडक्ट में किसी भी प्रकार की दिक्कत के लिए कुशल कारीगरों की टीम से समस्या का तत्काल समाधान कराया जाएगा इस मौके पर अनिल गुप्ता हरि शंकर श्रीवास्तव करुणा शंकर यादव यादव मोहम्मद काशिफ खान निसार अहमद राजेश मेहता नंदर किशोर साहू एस एस यादव आदि मौजूद रहे