148 में मात्र 11 शिकायतो का मौके पर निस्तारण!
लापरवाहो को लगाई फटकार और DM ने दी सख्त कार्यवाही की चेतावनी!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-DM की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसीत तिलहर के सभाग़ार में आयोजित किया गया! सयुक्त रूप से समाधान दिवस में पुलिस अधिक्षक व स्थानीय SDM मौजूद रहे!
सम्पूर्ण समाधान दिवस में मौके पर 148 शिकायते पहुंची परन्तु मात्र 11 शिकीयतो की ही निस्तारण हो सका!
हालांकि जिलधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने शिकीयतो के निस्तारण में लापरवाही करने वालों को फटकार लगाते हुए कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी और कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का प्रभावी निस्तारण निर्धारित समयवधि सुनिश्चित करें!
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य रूप से अवैध कब्जा, पुलिस, राजस्व, आपूर्ति आदि विभागो की शिकायतें प्राप्त हुयी! परिवार रजिस्टर की नकल न दिये जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये विकास खण्ड जैतीपुर के ग्राम भनपुरा के ग्राम विकास अधिकारी विकास शुक्ला के कार्यो की जांच कर दोषी पाये जाने पर निलम्बन की कार्यवाही करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया!
खतौनी में नाबालिग को बालिग दर्ज करने की शिकायत की जांच कर दोषी लेखपाल के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया!
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को सुनकर उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को दिये! इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री आरके गौतम, उप जिला अधिकारी राशि कृष्णा, जिला विकास अधिकारी श्री पवन सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे!