रिपोर्ट जितेन्द्र सविता/राजकुमार यादव
लालगंज तहसील परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ आयोजित
लालगंज, रायबरेली
लालगंज के तहसील परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी अंकिता जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।शिकायत कर्ताओं ने अपनी शिकायतें अधिकारियों के सामने रखी जिनको यथा सम्भव निस्तारित करने का प्रयास किया गया।जानकारी के अनुसार लगभग 160 शिकायती पत्र पहुचे।जिनमे 16 का तत्काल निस्तारण किया गया।शेष के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।लालगंज
उपजिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह,पुलिस उपाधीक्षक महिपाल पाठक व मुख्य चिकित्साधिकारी रायबरेली ने भी पूरी सक्रियता से समाधान दिवस को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।साथ ही इस मौके पर 15 किसानों को उच्च कोटि तोरिया के बीज भी उपलब्ध
कराए गए।आंगन बड़ी कार्यकत्री भी मौजूद रहीं जिनकी ओर से पोषण अभियान में 5 बच्चों का अन्न प्राशन व 5 महिलाओं की पोषण आहार देकर गोद भरी गई।