डलमऊ रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली डलमऊ विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों के द्वारा सोमवार को उपजिलाधिकारी डलमऊ आशा राम वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा गया विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से कहा आगामी होने वाले दीपावली त्योहारों पर आतिशबाजी की सामाग्रियों पर हिंदू देवी देवताओं की प्रतिमाओं का पोस्टर लगाया गया तो कठोरतम वैधानिक कार्यवाही की जानी चाहिए देवी देवताओं की प्रतिमाएं न बनाई जाएं ऐसा करते हैं तो इसके जिम्मेदार पटाखा व्यापारी स्वयं होंगे और संगठन कानूनी वैधानिक कार्यवाही के लिए बाध्य रहेगा। उपजिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया गया है कि पटाखा व्यापारियों से एक शपथ पत्र भी ले कर ही लाइसेंस दिया जाए और उसका नवीनीकरण भी किया जाए जिला संयोजक बजरंग दल योगेंद्र शुक्ला, जिला गौरक्षा प्रमुख अंजनी, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह, बचनेश साहू , अजय गुप्ता ,बजरंगदल नगर संयोजक महेंद्र बजरंग दल सह संयोजक अभिषेक द्विवेदी, साप्ताहिक मिलन प्रमुख शिवाकांत आदि पदाधिकारियों व कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT