रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद रायबरेली की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक संघ भवन गोरा बाजार में हुई जिसमें 5 नवंबर 2022 से 30 नवंबर 2022 तक ब्लॉक स्तर पर विशेष सदस्यता अभियान चलाने पर चर्चा की गई व शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा हुई और जो समस्याएं है उन पर ज्ञापन देकर हल कराने का निर्णय लिया गया ।
जिला कार्यसमिति द्वारा सर्वसम्मति से श्री अनुराग द्विवेदी जी को जिले का जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री दिनेश बहादुरसिंह , मंत्री श्री मुकेश द्विवेदी ,ऊँचाहार अध्यक्ष श्री दिनेश सिंह ,गौरा अध्यक्ष श्री शैलेश पांडेय ,डलमऊ अध्यक्ष यादवेंद्र सिंह , खीरों अध्यक्ष नीरज हंस , अमावां अध्यक्ष शशि प्रकाश श्रीवास्तव , जगतपुर संजय सिंह ,रोहनियां अध्यक्ष पवन शुक्ल , बछरावां अध्यक्ष श्री लोकतंत्र शुक्ल ,लालगंज अध्यक्ष शेखर यादव , डीह से ओमानंद श्रीवास्तव , दुष्यंत सिंह ,सत्येश सिंह ,सुधीर द्विवेदी ,दिलीप गुप्ता , गजेंद्र सिंह , अंकित पाठक आदि शिक्षक नेता उपस्थित रहे । अंत मे विकास क्षेत्रो के नवनिर्वाचित अध्यक्षो का स्वागत अभिनंदन किया गया ।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT