Report CRS रायबरेली अवैध मादक द्रव्यों के निर्माण/बिक्री/तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 22 अक्टूबर 2022 को थाना गुरुबक्शगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्तगण 1- रामकिशोर पासी पुत्र सालिकराम पासी 2- अखिलेश पुत्र रतिपाल 3- राजबहादुर पासी पुत्र बजरंगी पासी निवासीगण ग्राम सराय मुबारक थाना गुरूबक्शगंज रायबरेली 4-सपना पत्नी राजू पासी 5- रेनू पत्नी लल्ला पासी 6- सावित्री पत्नी सोनू पासी निवासीगण ग्राम कोरिहर थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली को कुल 110 लीटर अवैध देशी शराब व शराब बनाने के उपकरणो सहित थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है तथा मौके पर 05 कुन्तल लहन नष्ट किया गया। उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना गुरुबक्शगंज पर क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या-641,642,643/2022 धारा-60(1) आबकारी अधिनियम व मुकदमा अपराध संख्या-645, 646,647/2022 धारा-60(2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।