Report CRS रायबरेली/अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 23 अक्टूबर 2022 को थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा थाना सलोन पर पंजीकृत मु0अ0सं0-555/2022 धारा-379/411 भादवि से संबंधित अभियुक्तगण 1-कृष्ण कुमार उर्फ गोविन्द पुत्र जगतपाल निवासी पूरे बाबा मजरे केवली महिमा थाना सलोन रायबरेली 2-आशीष यादव उर्फ मल्लू पुत्र राकेश कुमार निवासी जहानपुर मजरे केवली महिमा थाना सलोन रायबरेली 3-अर्जुन कुमार पासी पुत्र मेवालाल पासी निवासी आशिकाबाद थाना सलोन रायबरेली को चोरी के पम्पिंग सेट मोटर व 01 अदद तमन्चा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर(अभियुक्त कृष्ण कुमार के कब्जे से) तथा 01 अदद मोटरसाइकिल UP33BK6665 के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरूद्ध थाना सलोन पर मुकदमा अपराध संख्या-556/2022 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम(बनाम कृष्ण कुमार) के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।