गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कजियाना ग्राम सभा बुहानपुर निवासी तौफीक कोटेदार के दौरा छेत्र वासियों को दीवाली के त्यौहार पर बाटी गई मिठाई कजियाना कोटेदार मोहम्मद तौफीक ने कजियाना ग्राम सभा मतीनगंज में कोटे की दुकान में गदागंज थाना प्रभारी अरविन्द सिहं के द्वारा दीपावली त्यौहार के उपलक्ष्य में गरीबों व जरूरत मंदो को मिठाई बांटी और क्षेत्र के लोगों से शांति प्रिय तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की कहा कि यह त्यौहार अधर्म पर धर्म,असत्य पर सत्य एवं अन्याय पर न्याय की जीत का विशेष महत्व रखता है थाना प्रभारी अरविन्द सिहं गदागंज का प्रभार सालों से संभाल रहे हैं वहीं जनता में अपनी मजबूत पैठ बना चुके प्रभारी अरविन्द सिहं क्षेत्रीय लोगों के द्वारा काफी चर्चित रहते हैं समाजसेवियों द्वारा ऐसे अवसर पर बुलाया जाता है और भरपूर सम्मान दिया जाता है दीपावली त्यौहार में कजियाना कोटेदार मोहम्मद तौफीक द्वारा गदागंज थाना प्रभारी अरविन्द सिहं की मौजूदगी में दीपावली के त्यौहार पर गरीबों व जरूरत मंदो को मिठाई बांटी गई।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT