DM की अध्यक्षता में नारकोटिक्स विभाग की बैठक संपन्न! सभी का किया दिशानिर्देशन!
CRS शाहजहाँपुर-जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे सोमवार को नारकोटिक्स विभाग की बैठक संपन्न हुई! बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागो के अधिकारियों को आपसी समन्वय से प्रभावी कार्यवाही सुनश्चित करने के निर्देश दिये!
जिलाधिकारी श्री सिंह ने एनसीबी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त जानकारियों के अनुसार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए! उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को चेकिंग बढ़ाए जाने के निर्देश दिए! जिलाधिकारी ने कहा कि नशा हमारे समाज को खोखला कर रहा है तथा समाज को बचाने के लिए नशा मुक्ति अभियान को पूरे जनपद में प्रभावी रूप से लागू कराना होगा! इसके लिए सभी एजेंसियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि प्राप्त गोपनीय सूचनाओं के आधार पर कड़ी कार्यवाही करें!
श्री सिंह ने सभी स्कूलों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये, साथ ही एनडीपीएस एक्ट में की गयी कार्यावाहियों की समीक्षा भी की! जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रचार प्रसार हेतु हेण्डबिल, पोस्टर छपवाकर वितरण कराये तथा कार्याशाला आयोजित करायें जिसमें लोगों को नशे की लत से दूर रहने तथा अवैध रूप से नशीले पदार्थ ड्रग इत्यादि विक्रय की सूचना तत्काल पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों को देने के लिये प्रेरित किया जाये!
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री एस आनंद ने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही की प्रक्रिया के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि सभी विभाग एक टीम भावना से काम करते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें! उन्होंने लेखपाल एवं अन्य ग्राउंड लेवल स्टाफ से सूचना संकलित कराते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए! बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रामसेवक द्विवेदी, उप जिलाधिकारी तिलहर राशी कृष्णा, उप जिलाधिकारी जलालाबाद बरखा सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे!