गदागंज , रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
गदागंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नीलू देवी उम्र लगभग उम्र 22 वर्ष निवासी मवई मजरे गौरा हरदो की रात साढ़े 12 बजे करेंट की चपेट में आ जाने से मौके पे दर्दनाक मौत हो गई।
नीलू अपने परिजनों के साथ खेत में धान की पिटाई कर रही थी रात को लगभग 12 बजे अपने खेत से घर वापस आयी थी ..नीलू पंखे का तार लगा रही थी तभी पास में लगे लोहे के दरवाज़े में करेंट आ गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी और उसकी मौके पे दर्दनाक मौत हो गयी ..छोटी बहन शिवानी घर पे ही लेटी थी उसने थोड़ी देर बाद देखा तो नीलू दरवाज़े से चिपकी थी ..वह डर गयी और रोने लगी ..पड़ोसी के फ़ोन से परिजनों को जानकारी दी गई खेत में धान की पिटाई कर रहे थे .. परिजनों को जानकारी मिलते ही होस उड़ गए परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा इलाज के लिए ले जाया जा रहा था इसके पहले उसकी मौत हो चुकी थी नीलू 6 बहने थी जिसमे वह चौथे नंबर की थी ..आने वाली 20 तारीख को संतोष कुमार निवासी बेहीखोर से नीलू की शादी रची थी बस रस्में पूरी होने की देरी थी..घर पर हसी ख़ुशी का माहौल था और शादी की तैयारी चल रही थी ..इस दर्दनाक घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है फिलहाल परिजनों द्वारा मृतका बेटी का अन्तिम संस्कार किया गया
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT