गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली गदागंज क्षेत्र में बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रत भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस इस अवसर पर गदागंज क्षेत्र में अंकुर बालिका जलालपुर धई,कम्पोजिट विधालय गदागंज, स्कूल स्वामी विवेकानंद,सन राइज पब्लिक स्कूल धमधमा, मिनी पब्लिक स्कूल धमधमा में मनाया गया पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में वही गदागंज क्षेत्र में अंकुर बालिका जलालपुर धई में बाल दिवस के अवसर पर बालिकाओं द्वारा मेला लगाया गया बड़े ही धूमधाम से मना बाल दिवस इस अवसर पर अंकुर बालिका जलालपुर धई के प्रबन्धक पूर्व प्रधान मुनेश्वर सिंह द्वारा बालिकाओं से विधालय में मेले का आयोजन किया गया बाल दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं व अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का परस्पर असीम प्रेम दिखा बाल दिवस के अवसर पर क्षेत्र के स्कूलों में मेला,प्रदर्शनी एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT