क्रेडिट कार्ड एक्टीवेट करने के बहाने धोखाधडी कर रूपये की ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-क्रेडिट कार्ड एक्टीवेट करने के बहाने लोगो के साथ धोखाधडी कर रूपये की ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त तिलहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया!
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्त, शिवम गुप्ता पुत्र श्री राम अवतार गुप्ता निवासी मो० बहादुरंगज कस्बा व थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर अब तक लाखो रुपये की ठगी कर चुका बताया जा रहा है! तिलहर पुलिस ने बीती रात
नगर के मोहल्ला बहादुरगंज स्थित जनसेवा केन्द्र के पास गली से उठा लिया!
पुलिस सूत्रो के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व मे SBI बैंक मे QUESS CORPORATE PVT LTD के Payrole पर क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करता था उस दौरान बहुत से लोगो के क्रेडिट कार्ड बनवाये गये थे तथा कम पढे लिखे लोगो का क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कराने के लिये क्रेडिट कार्ड व अपना फोन लेकर अपने पास बुलाता था तथा धोखाधडी कर क्रेडिट कार्ड से फर्जी आईडी पर लिए सिम पर पेटीएम वॉलेट बनाकर पैसा ट्रान्सफर कर लेता था!