ऊँचाहार,रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर तहसील गेट के सामने कार की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग महिला समेत दो घायल हो गये, जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है।
अमेठी जनपद के पीपरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल्याणपुर गाँव निवासी श्यामू 23 वर्ष मंगलवार की दोपहर बाद अपनी नानी कैलाशी 60 वर्ष को बाइक से लेकर अपने ननिहाल निनौथे थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ जा रहा था,तभी तहसील गेट के सामने कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों लोग गिरकर घायल हो गये, राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी लाया गया जहां उनका इलाज कराया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में दो लोग सीएचसी आये थे जिनका इलाज किया जा रहा है।
RAEBARELI
CORRESPONDENT