CRS/सीतापुर- बीते कुछ दिनों पहले ही बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में बजरंग मुनि दास अपने समर्थकों के बीच पहुँचे थे, जिसमें उनको कहते हुए सुना गया था कि “यहां कई गांव में सूअरों का बाड़ा है, जहां मेरी हत्या के लिए सूअरों ने 28 लाख रुपये इकट्ठा किये हैं, मैं बहुत प्यार से तुमको समझा दे रहा हूँ, अगर यहां तुमने कोई एक भी हिंदू लड़की को छेड़ा, तो मैं खुलेआम तुम्हारे घर से तुम्हारी बहू-बेटियों को उठाकर बलात्कार करूंगा। सूअर बाड़े के लोग सुन लो, न सूअरबाड़ा रहेगा और न तुम लोग रहोगे।”
बस इसी के बाद से बजरंग मुनि सोशल मीडिया में छाए रहे। इसी के बाद से बाबा की गिरफ्तारी को लेकर मुस्लिम समाज की महिलाएं लगातार प्रदर्शन कर रही थीं।
इसी क्रम में महिलाओं के ख़िलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर सीतापुर पुलिस ने बजरंग मुनि को अरेस्ट कर लिया है। महंत को सीतापुर के खैराबाद से अरेस्ट किया गया है। बजरंग मुनि को 354 ए 509 मु अपराध संख्या 142 / 22 के तहत लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यूपी के सीतापुर में बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास को मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी भारी पड़ गयी।