ऊँचाहार,रायबरेली। एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस कैरम प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में कुल 4 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में जीते प्रतिभागियों को प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान के आधर पर पुरस्कृत किया गया।
बुधवार को एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित इंटर हाउस कैरम कंपटीशन 2022-23 का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर देवेन्द्र कुमार मिश्रा ने किया। सबसे पहले उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने आए प्रतिभागियों का परिचय जाना। आयोजित प्रतियोगिता में कुल 4 टीमों ने भाग लिया जिनमें 1- सी वी रमन हाउस,2- रामानुज हाउस, 3-हरगोविंद खुराना हाउस, 4-होमी जहांगीर भाभा हाउस टीम हैं इन टीमों ने ताल ठोकी है और अपने प्रतिद्वंदी को हराकर प्रथम पुरुस्कार हासिल करने का जौहर दिखाया। जादूगर को में आयोजित की गई पहला जिसमें कनिष्ठ बालक एवं बालिका वर्ग जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के प्रतिभागियों ने भाग वही दूसरे वर्ग में वरिष्ठ बालक बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमें कक्षा 9 से 12 के बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया और दोनों वर्गों ने बड़े ही उत्साह व सकारात्मक होकर अपनी अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। दो चरणों में चली प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों का निर्णय हुआ। कनिष्ठ वर्ग की टीम में प्रथम पुरस्कार रमन हाउस टीम के एलके ने जीता तो द्वितीय पुरूस्कार हरगोविंद खुराना हाउस ने जीता तृतीय पुरूस्कार होमी जहांगीर भाभा हाउस के बिलाल ने जीता। अब बारी आती है वरिष्ठ वर्ग की टीम का जिसमें प्रथम पुरुस्कार हरगोविंद हाउस टीम की काजल मौर्या ने हासिल किया तथा द्वितीय पुरूस्कार हरगोविंद हाउस टीम के ही अल्तमस ने झटका जबकि तृतीय पुरूस्कार होमी जहांगीर भाभा हाउस की आस्था ने अपने नाम दर्ज कराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार मिश्रा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। प्रतियोगिता क्रीड़ा प्रभारी मनीष श्रीवास्तव व सुषमा सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ। आयोजन का संचालन रंजना शर्मा ने किया। प्रतियोगिता के निर्णयन में स्कूल कोर कमेटी के राहुल पाल,अमन गुप्ता, आशु शुक्ला, नूपुर शुक्ला, अन्या सिंह, सहरीन बानो समेत अन्य छात्रों ने अहम भूमिका निभाई
RAEBARELI
CORRESPONDENT