Report CRS रायबरेली दिनांक 31 दिसम्बर 2022 अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत 31 दिसम्बर 2022 को थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखविरखास की सूचना के आधार पर अभियुक्तगण 1-कलीम अहमद उर्फ छोटू पुत्र स्व0 रईस अहमद निवासी कटरा नगर कस्बा व थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी, 2-राजू निर्मल पुत्र धुब्बा निवासी कैनी पोस्ट चकनारा थाना मंझनपुर जिला कौशाम्बी, 3-सुनील शर्मा पुत्र कुंजनलाल शर्मा निवासी काकराबाद थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी, 4-सत्यनारायण शर्मा पुत्र रामचन्द्र शर्मा निवासी दीनदयाल कालोनी निबई थाना निबई जनपद टोक राजस्थान को चोरी की योजना बनाते हुये थाना क्षेत्र के नरवापार प्राइमरी विद्यालय के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 अदद नाजायज चाकू, 01 अदद टार्च, 01 अदद पेचकस आला नकब, 01 अदद पकड आला नकब, 01 अदद सब्बल लोहा आला नकब, 01 अदद प्लास, 01 अदद आला नकब स्टील राड बरामद हुआ है । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना ऊंचाहार पर मुकदमा अपराध संख्या-774/2022 धारा-398,401 भादवि व धारा-3/4/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।