
गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली विकासखण्ड दीन शाह गौरा में बाल विकास पोषण पुष्टाहार माह के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विटामिन ए की खुराक वितरित की गई सीएससी दीन शाह गौरा में 1 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक वितरित की गई और अति कुपोषित बच्चों की मेगा वाट के तहत जांच भी की जाएगी सीएससी अधीक्षक डॉ ज्ञान प्रसाद सिसोदिया ने बताया कि बाल विकास पोषण पुष्टाहार माह के तहत बच्चों को 1 माह से 5 वर्ष तक विटामिन ए की खुराक वितरित की गई और मेगा वाट के तहत अति कुपोषित बच्चों की जांच भी की जाएगी इस अवसर पर आशा बहने व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे वही सीएससी अधीक्षक डॉ ज्ञान प्रकाश सिसोदिया व विकास खंड अधिकारी हरिश्चंद्र गुप्ता भी मौजूद रहे।

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT