
CRS/सीतापुर। पुलिस अधीक्षक श्री घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवम् वांछित अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तार व अपराध में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है।
उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में थाना महोली व सदरपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान टॉप-10 सहित 04 अभियुक्तों को 04 अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। विवरण निम्नवत् है-
1.थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र सहित टॉप-10 अपराधी गिरफ्तार- थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र बिन्द्रा प्रसाद निवासी ग्राम भिनैनी थाना सदरपुर जनपद सीतापुर को 01 अदद तंमचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 09/23 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।उल्लेखनीय है कि अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में चोरी/नकबजनी जैसे अभियोग पंजीकृत है।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त राजेन्द्र उपरोक्तः-
1.मु0अ0सं0 250/06 धारा 379/411 भादवि थाना सदरपुर सीतापुर
2.मु0अ0सं0 162/22 धारा 379 भादवि थाना बिसंवा सीतापुर
3.मु0अ0सं0 09/23 धारा 25(1-B) A ACT थाना सदरपुर सीतापुर
2.थाना महोली पुलिस टीम द्वारा 03 अवैध शस्त्र सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार- थाना महोली पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1.सुनील उर्फ भोला पुत्र शमशेर सिंह 2.भोजपाल पुत्र नवल 3.रामरतन पुत्र नवल निवासीगण करौंदी थाना महोली सीतापुर को 03 अदद तंमचा मय 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 30/23, मु0अ0सं0 31/23 व मु0अ0सं0 32/23 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
