ऊंचाहार रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
ऊंचाहार, रायबरेली। विधानसभा ऊंचाहार के कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने प्रियंका गांधी के जन्मदिवस पर बाटे गरीबों को कंबल , तथा ऊंचाहार तथा सीएचसी रोहनिया में मरीजों के लिए सुविधा हेतु व्हीलचेयर का वितरण किया जिससे मरीजों को एंबुलेंस से उतारकर आकस्मिक तथा स्वास्थ्य सेवाओं में कक्ष में ले जाने में सहायता मिलेगी। अतुल सिंह ने कहा कि जरूरतमंद लोगों का सहयोग करने से समाज का उत्थान होता है, वही गरीबों को मनसे के हुए मानव का सहयोग मनोदशा को उत्साहित करता है, जिससे समाज में उत्थान स्वाभिमान और सम्मान की भावना जागृत होती है। इस अवसर पर डॉक्टर स्टाफ सहित कांग्रेसी नेता शिव कुमार पांडे तथा संगठन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT