रिपोर्ट- फ़रहान सिद्दीकी
CRS/ रायबरेली। सलोन विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा मुर्तजा नगर में एक गरीब महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से घर जलकर राख हो गया। आपको बता दें मुर्तजा नगर ग्राम सभा की लक्ष्मी पत्नी स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण शुक्ला के घर में लगभग 2:00 बजे अज्ञात कारण से आग लग गई। लक्ष्मी को पता भी नहीं था कि मेरे घर में आग पकड़ लिया है लक्ष्मी 1 वर्ष से बीमार चल रही थी उसके घर में उसके अलावा और कोई नहीं था। जब तक लक्ष्मी को पता चलता तब तक आग पूरी तरह से बेकाबू हो गई थी। डर कर वह चिल्लाती हुई बाहर भागी आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़ कर आए और घर का नजारा देख कर जल्दी से फायर ब्रिगेड को फोन लगाया ।लेकिन फोन न लगने से आग की लपटें बढ़ती गई और घर जलना प्रारंभ कर दिया सबसे बड़ी समस्या तब बनी जब पता चला घर के अंदर 4 सिलेंडर रखे हुए हैं। जिसमें दो भरे हुए हैं जिसकी वजह से अफरा-तफरी गांव में मच गई फिलहाल किसी तरह फोन लगने पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पहुंचे और तत्काल आग बुझाने का कार्य शुरू किया।
फायर ब्रिगेड के सिपाहियों ने जान पर खेलकर बुझाई आग, घर में रखे थे तो भरे सिलेंडर
थायराइड के सिपाहियों को4 घंटे लगातार मशक्कत करनी पड़ी जिसके बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान फायर ब्रिगेड के सिपाहियों को अपनी जान पर बाजी लगानी पड़ी क्योंकि घर के अंदर चार सिलेंडर थे दो खाली और दो भरे यह पता नहीं था कौन सिलेंडर खाली है और कौन भरा फिलहाल किसी तरह आग बुझाई गई परंतु तब तक गरीब महिला का आशियाना जलकर खाक हो गया। घर में एक भी वस्तु नहीं बची जो आग की चपेट में न आई हो। आप की चपेट में आने से एक सिलेंडर तो ब्लास्ट हो गया । जिससे आगऔर बढ़ गई सूचना पाकर गांव के लेखपाल व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर आग लगने का कारण जानने में जुटे फिलहाल अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया ।