गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली दीनशाह गौरा ब्लाक के मण्डल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने गरीबों में कंबल वितरित किए अनुराग मिश्रा गरीबों व जरूरत मदों को मकर संक्रांति के अवसर पर अपने निज निवास पूरे भूपाल का पुरवा गौरा हरदो पर ठंड से बचाव हेतु एक सैकड़ा से अधिक गरीबों को कम्बल वितरित किए इस अवसर पर हेमेन्द यादव, रामकेश,सुरश तिवारी,गौरा ब्लाक के भाजपा कार्यकर्ता सहित क्षेत्रीय अन्य लोग उपस्थित रहे।इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने आए हुए गरीबों व जरूरत मंदो को कम्बल वितरित कर कहा गरीबों असहायों की मददकर समाज की सेवा करना चाहिए।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT