Report CRS रायबरेली 19 जनवरी, 2023 उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व श्री अब्दुल शाहिद, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के दिशा-निर्देशन में 11 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, समस्त सिविल जज (व0श्रेणी), समस्त अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट, समस्त सिविल जज(क0 श्रेणी) के न्यायालयों में लंबित मामलों के अधिक से अधिक निस्तारण की रूपरेखा तय किये जाने हेतु बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आहूत की गयी। उक्त बैठक की अध्यक्षता माननीय प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश श्री पंकज जायसवाल के द्वारा की गयी। प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये जिससे अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। बैठक में पूर्व में आयोजित लोक अदालत की सफलता को दोहराने व उसे और सफल बनाने के लिए उठाये जाने वाले कदमों पर विचार.विमर्श किया गया जिसमें सभी ने अपने-अपने सुझाव साझा किये।
बैठक में अपर जनपद न्यायाधीश अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत श्री विद्याभूषण पाण्डेय, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विमल त्रिपाठी व अन्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गण उपस्थित रहे।