Report CRS रायबरेली 19 जनवरी, 2023 जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार, रायबरेली परिसर, में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 21 जनवरी 2023 को किया जा रहा है। रोजगार मेला में, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल, पीपल ट्री ऑनलाइन, बजाज ऑटो मोबाइल्स एंड मैन पावर सर्विसेज द्वारा सुपरवाइजर, ब्लाॅक ऑफिसर एण्ड फील्ड आॅफिसर, वूमेन ऑफिसर एण्ड वूमेन फील्ड ऑफिसर, पिकर पैकर, ऑपरेटर, ए0टी0एम0 कस्टोडियन, एग्जीक्यूटिव, सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेलीकाॅलर, सिक्योरिटी गार्ड पद हेतु चयन प्रक्रिया संपादित की जायेगी। आयु 18 से 45 वर्ष, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटर, स्नातक अभ्यर्थी ही प्रतिभाग कर सकते है। उपरोक्त कंपनियां लगभग 367 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही है।
मेला में प्रतिभाग करने हेतु विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in (रोजगार मेला आई0डी0 7026) के माध्यम से पंजीकृत अभ्यर्थी लॉगिन करके नियोजकों व कंपनियों में उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है।