Report CRS रायबरेली 19 जनवरी, 2023 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी किसान लाभार्थियों से अपील है कि जिनकी ई-के०वाई०सी० नहीं हुई है वह अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र पर जाकर अविलम्ब ई-के०वाई०सी० करा लें, और इसकी सूचना अपने नजदीकी कृषि विभाग के कर्मचारी/अधिकारी को भी अवगत करायें। जिन कृषकों का पी०एफ०एम०एस० रिजेक्टेड बैंक खाते की आधार/एन०पी०सी०आई० सीडिंग अवशेष है ये कृषक अपने बैंक शाखा में जाकर आधार की एन०पी०सी०आई एवं आधार को बैंक खाते से डी०बी०टी० में लिंक करा लें, जिन लाभार्थी कृषकों का भूमि अंकन नहीं हुआ है वह अपने सम्बन्धित ग्राम के लेखपाल से सम्पर्क स्थापित कर सम्बन्धित तहसील में भूमि का अंकन कराना सुनिश्चित करें। किसी भी असुविधा के लिए अपने नजदीकी कृषि बीज भण्डार के कर्मचारी से सम्पर्क करते हुए समस्या का समाधान करायें। यदि उक्त कार्य 30 जनवरी तक नही कराते है तो भारत सरकार द्वारा आगामी 13वीं किस्त रोक दी जायेगी।
पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों अनिवार्य रूप से कराये ई-केवाईसी