स्वच्छता विषय अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन!
CRS-शाहजहँपुर-नेहरू युवा केन्द्र शाहजहांपुर एवम गंगा समग्र ब्रज प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में ढाई घाट तट पर सामान्य विषय आधारित कार्यशाला अंतर्गत, नदी संरक्षण व स्वच्छता श्रमदान किया गया! उक्त कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य अतिथि जिला संयोजक करुणा शंकर बाजपेई ने गंगादूतो व युवा मंडल सदस्यों व साधु संतो को संबोधित करते हुए कहा कि माँ गंगा हम सभी की पालनहार है व देश की आर्थिक व्यवस्था में लगभग 40 प्रतिशत से अधिक आबादी निर्भर है इसीलिए हम सभी भक्तो को मिलकर माँ गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाना चाहिए!
इस मौके पर जिला सह संयोजक मैथिलीशरण गुप्ता जी ने गंगा स्वच्छता का संकल्प कराया! जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) विनय कुमार सक्सेना ने युवाओं को 4 टीमों में विभाजित कर घाट के पृथक पृथक स्थानों पर संत महंतो के निर्देशन में स्वच्छता श्रमदान किया!
कार्यक्रम आयोजक द्वारा सक्रिय युवाओं को सम्मानित करते हुए गंगा रही पुकार नामक पुस्तक वितरित की व अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेट किया! संचालक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मिर्जापुर राम मोहन ने माँ गंगा की संक्षिप्त कथा सुनाते हुए गंगा स्वच्छता के नारे लगवाए साथ ही गंगा दूतों द्वारा मेले में दुकानदारों को प्लास्टिक का उपयोग ना करने हेतु अपील करते हुए नमामि गंगे के थैले वितरित किए। कार्यक्रम में विशेष सहयोग एनवाईवी आशीष यादव, सुरजीत, रवि, गंगा दूत नीतीश, अंकुर, रक्षपाल व स्पीयर हेड टीम सदस्यों का रहा!