गदागंज रायबरेली-
शासन के निर्देश पर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगने वाले आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य मेले की शुरुआत गौरा सीएससी से हो गई विभिन्न विभागों से संबंधित स्टालों के माध्यम से लोगों को सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से लगाए जाने वाले इस मेले का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव पाल ने किया मेले में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए
गए जहां पर आए हुए 525 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें विभाग द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई मेले में स्वास्थ्य विभाग, महिला कल्याण विभाग, दिव्यांगजन ,महात्मा गांधी मनरेगा योजना ,पशुपालन विभाग ,पंचायती राज विभाग, आयुष सुरक्षा औषधि, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बाल विकास पुष्टाहार ,यूनानी चिकित्सा व आयुष से संबंधित स्टाल लगे थे चिकित्सा अधीक्षक ज्ञान प्रकाश सिसोदिया ने बताया कि मेले का उद्देश्य एक ही कैंपस में लोगों को विभिन्न विभागों की जानकारी और उनका स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए समुचित इलाज किया जाना है मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव पाल एवं उपाध्यक्ष व जगतपुर ब्लॉक प्रमुख दल बहादुर सिंह ने मेले में लगे हुए समस्त स्टालों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक जानकारी ली जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति विशेष सजग है स्वास्थ्य मेले के माध्यम से मरीजों का इलाज कराया जा रहा है इस मौके पर ज्ञानवती प्रेमा देवी गीताश्री आशा बहू को उत्कृष्ट कार्य के लिए चिकित्सा अधीक्षक द्वारा सम्मानित भी किया गया