CRS/सीतापुर। नेशनल गर्ल्स कॉलेज के नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों ने सीतापुर वंचेतना का दौरा कर पिकनिक का आनंद उठाया बच्चों ने शिक्षकों के साथ झूले, रोज गार्डन, हाथी, पानी में नाव चला कर आनंद उठाया पार्क में बच्चों को विभिन्न जानवरों की जानकारी दी गई। इसके अलावा छात्रों ने कबड्डी, मैच, खोखो, का भी आनन्द लिया पार्क गार्डन के विभिन्न प्रकार के गुलाब देख बच्चों के चेहरे खिल उठे इस बीच प्रबंधक सलाहुद्दीन अंसारी भी इन बच्चों के साथ रहे उन्होंने कहा कि बचपन के खेल अब मोबाइल फोन ने खा लिए है खेल बच्चों की मूल प्रवृत्ति है, खेल एक प्राकृतिक गतिविधि है और खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का स्रोत है बच्चों को उनका बचपन ढंग से जीने देना चाहिए क्योंकि बचपन ही अच्छे व्यक्तित्व का आधार है पढ़ाई में सख्त मेहनत के साथ मनोरंजन और खेले भी बेहद जरूरी है उन्होंने बच्चों को हमेशा खुश रहने, क्रोध से दूर रहने, पौष्टिक भोजन के गुण समझाए साथ ही साथ स्कूल की प्रिंसीपल ने बच्चो को बताया कि स्कूल पिकनिक सदैव ही रोमांचित करता है ये वो समय होता है जो हमारी स्मृतियों में हमेशा ताज़ा रहता है स्कूल के दोस्त ही सच्चे दोस्त होते है, उनके साथ बिताये एक-एक पल बहुत याद आते हैं और चेहरे पर खुशी बिखेर देते हैं स्कूल पिकनिक हमें जितना मजा और आनंद देता है, उसे शब्दों में कह पाना मुश्किल है।
UP HEAD