गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली गदागंज थाना क्षेत्र के मखदूमपुर चौकी प्रभारी उ0नि0 अनिल यादव चौकी इंचार्ज मखदूमपुर थाना गदागंज जनपद रायबरेली और उनकी टीम की सक्रियता फिर आयी सामने नाबालिग लड़की को किया 6 घंटे में बरामद और बरामदगी के बाद लड़की को सकुशल उनके परिवारीजनो को सुपुर्द किया. नाबालिग लड़की किसी कारण से अपने परिवार से नाराज होकर घर से चली गयी थी कहीं चले जाने से घर परिवार के लोग काफी चिंतित थे इधर उधर बहुत खोजबीन की लेकिन जब कहीं पता नहीं चल सका तो लड़की की माँ किरन सिंह पत्नी सूर्यभान सिंह निवासी गढ़ी मनिहर मजरे सुदामा पुर की तरफ से लिखित तहरीर मखदूमपुर चौकी में दी गई थी पुलिस ने सक्रियता दिखाई और पीड़िता मां उसके परिजनों को घर से गायब हुई लड़की को ऊंचाहार से पुलिस द्वारा लड़की के माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया इस कार्य की क्षेत्रीय लोगों द्वारा मखदुमपुर चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिस कर्मियों की सराहना की जा रही है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT