गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली गदागंज थाना प्रभारी शरद कुमार ने थाना परिसर में डीजे संचालकों के साथ आगामी त्यौहार को लेकर मीटिंग की जिसमे डीजे संचालकों को निर्देश दिया गया कि अगर डीजे तेज आवाज एवं अश्लील गाने बजाए तो होगी कठोर कार्यवाही थाना प्रभारी शरद कुमार ने दिए निर्देश उन्होने डीजे संचालको से कहा कि यदि तेज आवाज एवं अश्लीलता के गाने डीजे पर बजाया तो होगी कडी कार्यवाही शान्ति पूर्वक होली का त्यौहार मनाए हुड़दंगाई करने वालो से सख्ती से निपटा जाएगा थाना प्रभारी शरद कुमार ने लोगो से अपील किया की होली का त्यौहार बड़े ही सोहार्द पूर्ण ढंग से मनाए परंतु याद रहे की हुड़दंगगई वालो से हमारी पुलिस शक्ति से निपटेगी इस लिए होलिका दहन में भी सतर्कता बरते साथ ही सरारती तत्वों के लोगो पर भी सभी लोगो को मिलकर नज़र रखने की आवश्यकता है और अराजकतत्वों पर पुलिस के द्वारा विधिक कानूनी कार्यवाही की जाएगी वहीं बात करे थाना प्रभारी शरद कुमार की कार्यशैली की थाना क्षेत्र के आम जनमानस के द्वारा सराहना की जा रही है शरद कुमार के प्रति थाना क्षेत्र की जनता ने विश्वास जाहिर कर क्षेत्र में अमन चैन है जो एक मिसाल बनकर थाना क्षेत्र में अमन चैन की कल्पना की जा सकती हैं।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT