स्लग – होली के त्यौहार को लेकर मिठाई की दुकानें व खोए की दुकानों पर मानक की जांच करने पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट
रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
एंकर – आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर हो गया है और आज शहर की प्राचीन खोया मंडी से लेकर शहर के तमाम छोटी-बड़ी मिठाइयों की दुकानों पर उनकी गुणवत्ता जांचने के लिए प्रशासनिक टीम जगह जगह पहुंच रही है और जहां जहां मानक के अनुरूप मटेरियल पाया जा रहा है उसकी सैंपलिंग कर कार्यवाही करने का कार्य प्रशासन कर रहा है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि दीपावली और होली जैसे त्योहारों में मिठाई और खोए की गुणवत्ता जांचने टीम पहुंचती बाकी दिनों का क्या बाकी दिनों क्या मिठाई और खोए की गुणवत्ता मानक के अनुसार पाई जाती है यह सबसे बड़ा सवाल फ़ूड विभाग के ऊपर उठता है अगर लगातार यही गुणवत्ता की जांच फ़ूड विभाग की टीम करती रहे तो शायद सभी मिठाई के दुकानदार व खोये के दुकान दार मिलावटी चीजों को ना बेच कर बेहतर चीजें ग्राहकों को दे सकें हर साल की तरह इस साल भी खोए की कीमतों में ₹100 की बढ़त देखी जा रही है स्थानीय दुकानदारों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले साल की कीमत ₹300 थी और इस साल ₹400 में खोया बिक रहा है लेकिन हद तो तब होती है जब इन दुकानदारों के पास बिक्री का लाइसेंस तक नहीं है और बिना लाइसेंस के ग्राहकों को चूना लगा रहे हैं
विओ – सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने बताया कि त्योहारों को लेकर सभी दुकानदारों की गुणवत्ता जांचने के लिए सैंपल इन की जा रही है यदि सैंपल इन में हुई गड़बड़ी पाई जाती है तो उनके साथ निश्चित तौर पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT