गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
क्षेत्राधिकारी डलमऊ राजकिशोर सिहं व थाना प्रभारी गदागंज शरद कुमार ने सबेबारात व होली त्यौहार को लेकर धमधमा गांव पहुंचकर पुलिस बल के साथ भ्रमण कर हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोगों से बात कर हकीकत जानी और दोनों पक्ष के लोगों से संवाद स्थापित कर कहा कि शान्ति पूर्वक त्यौहार मनाए अराजक तत्वों से सावधान रहें आपस में भाईचारा प्रेम सौहार्द कायम रखकर सबेबारात व होली का त्यौहार मनाये।माहौल बिगाड़ने वाले लोगों पर पुलिस के साथ साथ आप लोग भी नजर रखे और ऐसे लोगों की सूचना तत्काल डायल 112 व थाना प्रभारी गदागंज अथवा क्षेत्राधिकारी के मोबाइल पर दे सकते हैं जिसकी सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। गांव की जनता से अपील करते हुए कहा कि आपस में भाईचारा और प्रेम पूर्वक त्यौहार को मिलजुलकर मनाए होली का त्यौहार गले मिलने का त्यौहार है पुराने गिले सिकवे भूलाकर त्यौहार में एक दूसरे से गले मिलकर सौहार्दपूर्ण तरीके से होली के त्यौहार को मनाए स्थानीय पुलिस बल आप सभी के साथ है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT