2024 में हज के लिए पैदल ही निकल पड़े बिहार से अक़बर खान, 71 दिनो में 1200 किलोमीटर चल कर पहुंचे शाहजहाँपुर!
CRS शाहजहाँपुर-शिहाव के बाद अब 2024 के लिए पादल हज यात्रा पर बिहार से अक़बर खान निकले हैं! 1200 किलोमीटल लगभग पैदल चल कर आज देर शाम वे तिलहर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 24/30 पर ख्वाजा ग़रीब नबाज़ होटल पर पहुंचे जहाँ होटल स्वामी मोहम्मद रिजबान के साथ अनेको लोगो ने उनका इस्तकबाल किया! इससे पहले हाईवे स्थित ग्राम कपसेड़ा से मोहम्मद मियाँ व रहमत अली तिलहर तक लगभग 12 किलोमीटर तक साथी बने! अकबर खाँ आज तिलहर स्थित ख्वाजा ग़रीब नबा़ज होटल पर ही क्याम करेंगे! अकबर खाँ के साथ उनका 6 वर्षीय पुत्र गु़लाम उबैस खाँ तथा सद्दाम खाँ भी शामिल हैं! अक़बर खान बिहार प्रदेश के जिला कैमूर भबुआ स्थित ग्राम कल्याणपुर, पोस्ट पर्वतपुर थाना चैनपुर के रहने वाले हैं! उन्होने आज 71 दिन में 1200 किलो मीटर का सफर तय कर चुके हैं!