गुरबक्श गंज रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बछरावां से लालगंज को जाने वाली रोड ताला चौराहे के पास ट्रकों और डंपर में आमने सामने से जोड़दार भिड़त हो गई जिसमें डंपर चालक की मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गई बाकी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है वहीं स्थानीय लोगों और पुलिस की काफी मस्क्कत के बाद ट्रक में फसे हुए लोगो को ट्रक से निकला गया और इलाज हेतु एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया गया है
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT