गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
विकास खण्ड दीनशाह गौरा के प्राथमिक विद्यालय बांसी रिहायक में शिक्षा देने के बजाय बच्चों को झाड़ू थमा रहे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां साफ़ साफ़ दिख रहा है बच्चों से स्कूल में झाड़ू लगवाया जा रहा है।पूरा मामला प्राथमिक विद्यालय बांसी रिहायाक दीनशाह गौरा का है नौनिहाल बच्चों के हाथों में किताब छोड़, झाड़ू थमा दिया गया वाह रे गुरु जी आखिर बच्चों की पढ़ाई कब होगी सरकारी स्कूलों में बच्चों का भविष्य अन्धकारमय होता दिख रहा है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार से बात की गई तो बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच की जा रही है , जिम्मेदारों की अनदेखी से सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के लिए गए बच्चों से झाड़ू लगवाया जाता है शिक्षा विभाग के जिम्मेदार कुछ कहने से जानबूझकर बच रहे हैं नैनिहालो को किताब छोड़ झाड़ू थमा दिया गया क्या ऐसे गुरुजनों के विरुद्ध विभाग के जिम्मेदारों द्वारा कार्यवाही की जाएगी की सम्बंधित अधिकारी लीपापोती कर देते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।की ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर कोई कार्रवाई होती है या फिर ठंडे बस्ते में डालकर छोड़ दिया जाएगा
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT