हरचंदपुर रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कसो खाश निवासी भोला पासी नल पर पानी पीने के लिए गया था तभी गांव के ही सराहनीय दबंग बसंत व संतराम युवक को पानी पीने के लिए मना किया तो पीड़ित ने कहा कि सरकारी नल है आप हमें पानी पीने से नहीं रोक सकते इसी में दोनों के बीच कहासुनी हो गई तभी दबंगों ने कामूल के सिर पर कुल्हाड़ी मार दी जिससे सर फट गया और वह बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर गया तभी परिजन दौड़ कर आये आनन-फानन में 108 एंबुलेंस को फोन कर सूचना दी पीड़ित को 108 एंबुलेंस से हरचंदपुर सीएससी ले जाया गया जहां युवक का डॉक्टरों ने इलाज कर घर भेज दिया जब पीड़ित ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की तो थानेदार ने डांट डपट कर भगा दिया और रिपोर्ट नहीं दर्ज की जब पीड़ित की थाने से न्याय नहीं मिला तो एसपी आलोक प्रियदर्शी की चौखट का दरवाजा खटखटाया पीड़ित ने विपक्षियों पर कठोर कार्यवाही और रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर माँग की है वही बता दें इससे पहले भी दबंगों ने पीड़ित को नल से पानी पीने के लिए मना किया था
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT