ऊंचाहार रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
एंकर ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक श्रमिक का दाहिना पैर कट गया। रेलवे पुलिस द्वारा उसे सीएचसी पहुंचाया गया। जहां श्रमिक की गंभीर हालत होने पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है।
फतेहपुर जनपद के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर निवासी लालजी अपने चाचा शिवकुमार व गांव के ही सुरेंद्र के साथ शनिवार की शाम ऊंचाहार एक्सप्रेस से पानीपत शहर स्थित एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने जा रहे था। रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने के बाद प्रयागराज से स्टेशन पहुंची ऊंचाहार एक्सप्रेस रेलगाड़ी पर बैठने जा रहा था। तभी ट्रेन धीरे धीरे अपने गंतव्य की ओर रवाना होने लगी। इसी बीच ट्रेन पर चढ़ते वक्त श्रमिक लाल जी का पैर फिसल गया। और ट्रेन की चपेट में आने से उसका दाहिना पैर कट गया। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी लाया गया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि युवक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT