कटरा में इलाज के दौरान मुड़िया चक गांव के युवक की हुई मौत।
ग्रामीणों के कड़े विरोध करने पर भी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भिजबाया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर्पदंश से युवक की मौत होने की पुष्टि हुई है।
CRS मीरानपुर कटरा शाहजहाँपुर-
मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़िया चक निवासी कमलेश उर्फ लखनी पुत्र श्यामपाल 28 वर्ष ने मंगलवार 15 मार्च को गांव के दोस्तों के साथ खेत पर शराब पी ली थी! शराब पीने के बाद बेहोशी की हालत में कमलेश उर्फ लखनी को स्वजनों ने ग्राम सैदापुर स्थित क्लीनिक पर भर्ती कराया था। लेकिन कमलेश उर्फ लखनी की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। तो मीरानपुर कटरा के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। इलाज़ के दौरान अस्पताल में शुक्रवार की देर शाम कमलेश उर्फ़ लखनी की मौत हो गई थी। और शुक्रवार की शाम को परिजन मृतक के शव को अंतिम संस्कार करने के लिए अपने घर पर लेकर चले गए थे। शनिवार को गांव पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा तो मृतक के पिता श्याम पाल, छोटे भाई मनसुख एवँ बबलेश ने पोस्टमार्टम कराने के लिए मना कर दिया।और ग्रामीणों ने पुलिस का कड़ा विरोध करके शव पुलिस को नहीं दिया था बाद में थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार के कॉफी समझाने पर गांव के चौकीदार रामअवतार की तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर लिया। और परिजनों के कड़े विरोध करने के बाद भी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए शाहजहांपुर को भिजबा दिया है।
मृतक के पिता श्यामपाल ने बताया है कि मेरे पुत्र कमलेश की मंगलवार से तबियत खराब चल रही थी। और शुक्रवार को कटरा के अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। हम अपने पुत्र लखनी के मृत शरीर की पोस्टमार्टम कराकर दुर्दशा नहीं कराना चाहते थे।
थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया है कि मुड़िया चक गाँव के कमलेश उर्फ़ लखनी की स्वभाविक मौत को कटरा के कुछ लोग पुलिस को फोन करके जहरीली शराब पिलाने से मौत होना बता रहे थें। मौत का सही कारण जानने के लिए मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर्पदंश से मौत होना आया है।