‘वर्ल्ड टेक्नोलॉजी डे’ का भव्य आयोजन
बगहा,सलोन विश्व तकनीकी दिवस के अवसर पर न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलोन, रायबरेली के छात्र-छात्राओं द्वारा कई तरह के मॉडल निर्मित किए गए और उनका प्रदर्शन किया गया। जिनमें सोलर पावर इरिगेशन सिस्टम, इलेक्ट्रिक फैन, स्ट्रीट लाइट सिस्टम, 3D होलोग्राम , वाटर सप्लाई इन सिटीज, इलेक्ट्रोप्लाटिंग , सीसीटीवी, सस्टेनेबल/ इको हाउस, वर्किंग जेसीबी मॉडल, हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट, अर्थक्वेक डिटेक्टर अलार्म, हाइड्रोलिक ब्रिज , रोटेशन ऑफ अर्थ – डे नाइट ,कन्वर्जन आफ प्रेशर एनर्जी इन टु इलेक्ट्रिक एनर्जी, और लाइ- फाइ प्रमुख रहे। आज के इस विशेष अवसर पर सलोन की खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुधा वर्मा, मुख्य अतिथि, सीएचसी सलोन के मेडिकल ऑफिसर डॉ रिजवान खान और फिजीशियन डॉ सैयद इर्तजा अली विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और आज की प्रतिभाओं को पुरस्कृत करते हुए उनकी हौसला-आफजाई की । प्राइमरी विंग से कक्षा पांच ई-1व ई-2 के विद्यार्थियों – वर्णिका, सृष्टि ,आर्या, शिवा शुक्ला , तथा श्रीष द्वारा श्रीमती सौम्या गुप्ता के मार्गदर्शन में निर्मित प्रोजेक्ट ‘स्ट्रीट लाइट सिस्टम’, कक्षा 6 ई-1 तथा ई’-2 के छात्र-छात्राओं आद्रिका ,शांभवी, उत्कर्ष ,अनुकर्ष व ऋषभ द्वारा श्री शरद अवस्थी और संचित गुप्ता के मार्गदर्शन में 3D होलोग्राम और कक्षा बारहवीं ई-1 की छात्राओं – कृतिका ,अपेक्षा शुक्ला, महिमा कौशल,व विधि पांडे द्वारा दीप श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में निर्मित मॉडल ‘लाइ- फाइ ‘ प्रथम स्थान पर रहे। पुरस्कार वितरण के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुधा वर्मा ने सभी छात्रों के प्रयासों की भूरि-भूरि सराहना की। उन्होंने छात्र- छात्राओं को अपने नित नए प्रयोगों से राष्ट्र के नवनिर्माण हेतु प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आज के इस कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यान्ह 12:00 बजे विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कामाक्षा सिंह द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजन अर्चन के साथ हुआ। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों में टेक्नोलॉजी के प्रति अभिरुचि जगाने हेतु इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय में निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे । उन्होंने कहा कि आज विश्व को कुशल तकनीकी की बड़ी जरूरत है। इसके लिए विद्यार्थियों की इस पीढ़ी को तैयार रहना होगा। कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी अतिथियों का उनके द्वारा आभार व्यक्त किया गया और धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT