आयुष शुक्ला मिस्टर और दीक्षा गुप्ता चुनी गईं मिस फेयरवेल!
नगर के प्रतिष्ठित लिटिल फ्लाॅवर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं का विदाई समारोह संपन्न!
CRS पुवायाँ, शाहजहांपुर-नगर के प्रतिष्ठित लिटिल फ्लावर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह संपन्न हुआ! कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों और प्रबंध समिति के प्रबंधक हरदेव सिंह पूर्व प्रबंधक अरुण सक्सेना एडवोकेट और कोषाध्यक्ष महेश गुप्त द्वारा मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया! इस अवसर पर विदाई समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी गईं! कार्यक्रम का संचालन वैष्णवी गुप्ता और कुमकुम शुक्ला ने संयुक्त रुप से किया! कशिश ने अपने काव्य पाठ से सभी का मन मोह लिया!
वैभव चौहान और केशव पांडे ने संयुक्त रूप से तरह-तरह की हैरतअंगेज खेलों की प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया! जिनकी शानदार प्रस्तुति से प्रसन्न होकर प्रबंध समिति की ओर से प्रोत्साहन स्वरूप विशेष रूप से सम्मानित किया गया! अपने खूबसूरत नृत्य से अंशिका और कोमल ने धमाल मचा दिया! रवि ने विदाई गीत गुनगुनाकर सभी को भावुक कर दिया! संस्कार शर्मा की बेहतरीन नाट्य भूमिका से सभी प्रभावित हुए! अनुष्का शर्मा ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया!
कार्यक्रम में प्रबंधक हरदेव सिंह ,पूर्व प्रबंधक अरुण सक्सेना, कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता, संपूर्ण स्टाफ और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे! कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्रधानाचार्य कमल कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया!