स्मृति ईरानी ने की टिफिन मीटिंग में कार्यकर्ताओं से चर्चा
सलोन रायबरेली केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति इरानी का दो दिवसीय दौरा आज कार्यकर्ता सम्मेलन और टिफिन पर चर्चा के साथ समाप्त हो गया। इस दौरान स्मृति इरानी ने सलोन विधानसभा में पिछले पंद्रह दिनों की अपनी सक्रियता के बारे में बताते हुए कहा कि यह अपने आप में रिकॉर्ड है कि उन्होंने इस बीच 319 बूथों पर सीधे संवाद किया। आम लोगों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर अधिकारियों को सीधे निर्देश दिया गया और तीन घण्टे में खड़ंजा लगवाने से लेकर रोखा में रात भर के भीतर वॉलीबॉल ग्राउंड तैयार कराने जैसे काम इन पंद्रह दिन के भीतर किये गए। इस दौरान क्षेत्र की जनता की समस्या को निस्तारित कराने में रायबरेली की डीएम माला श्रीवास्तव को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कार्यक्रम के अंतिम दिन कार्यकर्ता सम्मेंलन कर उनमें भी ऊर्जा का संचार किया। इस दौरान टिफिन पर चर्चा का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। सलोन विधायक अशोक कोरी ने टिफिन पर चर्चा का औचित्य बताते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं से उनके घर पर बने खाने को यहां लाकर साथ खाते हुए आगामी 2024 में फिर से कैसे भाजपा को मजबूत बनाया जाए इसपर मंथन होगा। इस मौके पर सभी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT